Tricity Today | प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का शाही रथ तैयार
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर सभी दल कमर कस चुके हैं सभी पार्टियां वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह की प्रदेश भर में यात्राएं निकाल रही है। इसी सिलसिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी एक यात्रा निकालने का फैसला लिया है। इस यात्रा के लिए एक हाईटेक बस तैयार की गई है जो कई सुख सुविधाओं से लैस है। शिवपाल का सामाजिक परिवर्तन रथ किसी भी मायने में एक पाइवस्टार होटल से कम नहीं है। इसमें लोगों के बैठने के साथ ही दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
शाही रथ बनकर तैयार
हालांकि अभी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की तरफ से आधिकारिक तौर पर सामाजिक परिवर्तन रथ का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इस रथ को देख करके ऐसा लग रहा है कि शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव इस रथ के जरिए राज्य में लोगों की न केवल नब्ज को टटोलेंगे, बल्कि अपने पक्ष में लोगों को लाने की कोशिश भी करेंगे।
फ़ोटो में कुछ इस तरह नजर आ रहा शाही रथ
इस रथ के बाहरी ओर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल, उनके बेटे आदित्य, जनेश्वर मिश्र, डॉ राम मनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह समेत कई और समाजवादियों की तस्वीरें लगाई गई है। रथ के अंदर की तस्वीरें बहुत ही शानदार ओर आंनददायक दिखाई दे रही है। शिवपाल यादव का सामाजिक परिवर्तन रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है। फिलहाल सैफई स्थित एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा है।जिसकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
प्रगतिशील निकालेगी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा
विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त बाकी है, लेकिन सभी मुख्य सियासी दलों ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बसपा जहां प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों से ब्राह्मणों को रिझाने में जुटी है तो समाजवादी पार्टी भी ‘जनाक्रोश’, ‘जनक्रांति यात्रा’ और जनसंदेश यात्रा के जरिए माहौल अपने पक्ष में बनाने में जुटी है। इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव 15 सितंबर से 2022 के यूपी चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में सामाजिक परिवर्तन रथ पर सवार होकर पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे।