Lucknow : यूपी MLC चुनाव के लिए सपा ने की शुरुआत, अमर यादव को श्रावस्‍ती से बनाया पहला उम्मीदवार

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Google Image | Samajvadi Party Flag



Lucknow : यूपी विधानसभा चुनाव तो पूरी तरह से संपन्न हो चुके है। प्रदेश में अब विधान परिषद की 36 सीटों के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन की प्रक्रिया मंगलवार को फिर से शुरू होगी। इसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टिकटों का वितरण शुरू कर दिया है। पार्टी ने पहला टिकट बहराइच श्रावस्‍ती विधान परिषद क्षेत्र के लिए दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने अमर यादव को इस क्षेत्र से अपना उम्‍मीदवार बनाते हुए उन्‍हें विधान परिषद का टिकट दिया है।

अमर यादव बने पहले उम्मीदवार
इस तरह अमर यादव सपा से MLC चुनाव 2022 के लिए टिकट पाने वाले पहले प्रत्‍याशी बन गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी प्रत्‍याशियों की घोषणा जल्‍द ही कर दी जाएगी। स्‍थानीय निकाय के कोटे से 9 अप्रैल को उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियां इसके लिए उम्‍मीदवारों का नाम तय करने में जुट गई हैं। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को होगी, जबकि 23 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के तहत विधानपरिषद की 6 सीटों के लिए 22 मार्च तक नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। 23 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

विधान परिषद के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार यानी 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जबकि 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी। गौतलब है कि विधानपरिषद की 36 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में 30 सीटों के लिए 15 से 19 मार्च तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा।

अन्य खबरें