लखनऊ से बड़ी खबर : रविवार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगेगा टोल टैक्स, सभी वाहनों के लिए निर्धारित किया गया पैसा

लखनऊ | 3 साल पहले | Sandeep Tiwari

Tricity Today | पूर्वांचल एक्सप्रेसवे



Lucknow : उत्तर प्रदेश के नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार से टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। यूपीडा ने टोल दरों की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी के एक्सप्रेसवे पर कहीं से भी चढ़ने पर टोल देना होगा। बता दें कि अभी तक इस एक्सप्रेसवे पर बिना टोल लिए वाहन आ जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये टोल देना होगा। 

25 प्रतिशत छूट के साथ ये इतना देना होगा टैक्स
हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये तथा बस -ट्रक के लिए 2145 रुपये देने होंगे। जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट शामिल है। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एक्सप्रेस वे पर बीच के एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे।

यूपीडा को प्रतिवर्ष मिलेंगे 222 करोड़ रूपए
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन तथा टोल कलेक्शन तथा 06 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने निजी एजेंसी का चयन हो गया है। यह कंपनी टोल वसूलेगी और इसके बदले साल में एकमुश्त 222 करोड़ रुपये यूपीडा को देगी। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

अन्य खबरें