Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पुलिस और बदमाश के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट रोड पर हुई है जिसमें लव वर्मा नामक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बीते दिनों टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास कार सवार लोगों पर फायरिंग करने वाला आरोपी पिकनिक स्पॉट रोड पर मौजूद है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में लव वर्मा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था।
पुलिस देख बदमाश करने लगा फायरिंग
एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में आरुष अरोड़ा ऊर्फ लव नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जो आजमगढ़ का रहने वाला है। आरोपी ने बीते 17 अप्रैल को अपने साथियों के साथ संग कार सवार लोगो पर गोली चलाई थी। इसके बाद से फरार था आज सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में आरोपी के दोनो पैर में गोली लगी है। इसके पास एक तमंचा और कारतूस और बाइक बरामद हुई है। एडीसीपी ने बताया कि फायरिंग मामले में आरोपी के खिलाफ गुडंबा में मुकदमा दर्ज था। वहीं इसके कुछ साथियों की पहले गिरफ्तारी की जा चुकी है।
दिनदहाड़े कार सवार लोगों पर की थी फायरिंग
बता दें कि बीते 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश अलर्ट के बावजूद दिन दहाड़ें बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार लोगों पर ताबड़तोड़ 7 राउंड फायरिंग की थी। लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया था। इस दौरान एक गोली कार सवार के नजदीक से निकल गई। पुलिस के मुताबिक, जिस समय ये घटना हुई उस दौरान कार में 6 लोग मौजूद थे। जबकि 4- 5 बाइक पर बदमाशों की संख्या करीब 12 थी। वहीं कार सवार अभिषेक सिंह ने बताया कि वह अपने पांच मित्रों के साथ इटौंजा स्थित नीलांश वाटर पार्क गया था। शाम करीब 4 बजे सभी वापस लौट रहे थे तभी इटौंजा से ही कुछ बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। हमलावरों ने पहले कार पर लात मारकर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की जब गाड़ी नहीं रोकी तो उन्होंने टेढ़ी पुलिया के पास ओवरटेक करके ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया था।