BIG BREAKING : यूपीटेट 2021 परिणाम घोषित, रिजल्ट आते ही वेबसाइट डाउन, लाखों छात्र परेशान

लखनऊ | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | UPTET RESULT 2021



UPTET RESULT 2021 : शुक्रवार को यूपी टेट रिजल्ट घोषित हुआ है। रिजल्ट आते ही वेबसाइट डाउन हो गई है। जिसकी वजह से लाखों छात्र परेशान हो गए हैं। आपको बता दें कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, इसमें से केवल 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट घोषित होने के थोड़ी देर बाद ही वेबसाइट डाउन हो गई है। जिसकी वजह से लाखों छात्र परेशान हो गए हैं। आपको बता दें की https://updeled.gov.in/ वेबसाइट पर यूपी टेट रिजल्ट घोषित हुआ है।

प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर पर हुई थी परीक्षा
यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। प्राइमरी में 38 फीसदी और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया। प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आपको बता दें कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी। 

UPDATING...

अन्य खबरें