योगी सरकार की अनूठी पहल : इजराइल में रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश 9,000 लोगों का चयन, बेहतर भविष्य के अवसर

लखनऊ | 3 घंटा पहले | Jyoti Karki

Google Image | CM Yogi



Lucknow News : विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इजराइल में रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों का चयन किया जा रहा है। इसके लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में तीन दिसंबर तक स्किल टेस्टिंग होगी। योगी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को आईटीआई पहुंचकर भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया। इस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

5,000 युवाओं को भेजने का लक्ष्य
भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत लगभग 5,000 कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा। अब तक 9,000 से अधिक श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन और तकनीकी कार्यों जैसे क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इजराइल में श्रमिकों को 1.25 लाख से 1.5 लाख रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है। सरकार की ओर से श्रमिकों की दक्षता बढ़ाने के लिए भाषा और कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि वे अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल हो सकें।

रोजगार के साथ उद्यमशीलता का अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे 'मिशन रोजगार' के तहत युवाओं को वैश्विक मंच पर रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है। यह पहल केवल रोजगार प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इजराइल में कार्य का अनुभव प्राप्त कर लौटने वाले श्रमिक प्रदेश में नई नौकरियों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के युवा खेती, उद्योग और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में नए कौशल सीखकर आगे बढ़ रहे हैं। 

यूपी के युवाओं को वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान 
इजराइल सरकार के साथ हुए समझौते के तहत अब तक हजारों श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है। इस पहल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को न केवल बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का भी अवसर दिया जा रहा है। यह प्रयास प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे रहा है और युवाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है। विगत दिनों सीएम योगी से मुलाकात के दौरान इजराइल के राजदूत ने यूपी के श्रमिकों के कार्यों की तारीफ की थी। 

1300 से अधिक श्रमिकों का हो चुका स्किल टेस्ट
राजकीय आईटीआई लखनऊ के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि 03 दिसम्बर तक  भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अभी तक 1300 से अधिक श्रमिकों का स्किल टेस्ट हो चुका है। यह स्किल टेस्टिंग निरंतर चलती रहेगी।

अन्य खबरें