COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 105 और लखनऊ में 391 नए मरीज आए

Google Image | COVID-19 Breaking



रविवार को कोरोना वायरस ने एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण ने कहर ढहाया है। गौतमबुद्ध नगर में 105 नए मरीज रजिस्टर्ड किए गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 391 नए मरीज सामने आए हैं। लखनऊ में हर रोज एक नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है। स्वास्थ विभाग का कहना है कि व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे जांच अभियान की वजह से मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है।

उत्तर प्रदेश में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 3953 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। संक्रमण के कारण 53 लोगों की मौत हुई हो गई हैं। रविवार को गौतम बुद्ध नगर में 105 नए मरीज आए हैं। जिसके बाद अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5431 हो चुकी है। दूसरी ओर गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान 89 नए मरीज मिले हैं। गाजियाबाद जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 5193 तक पहुंच चुकी है। अगर गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के मरीजों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 10624 हो चुका है। मतलब, एनसीआर के 2 जिलों गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में ही अब तक 10624 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में रविवार को कानपुर नगर में 504, गाजियाबाद में 89, वाराणसी में 102, प्रयागराज में 126, बरेली में 295, गोरखपुर में 155, बलिया में 70, अयोध्या में 141, मेरठ में 28, जौनपुर में 143 आगरा में 35, मुरादाबाद में 90 और अलीगढ़ में 69 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं।

अन्य खबरें