Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद जिले में कोरोनावायरस का कहर जारी है। शुक्रवार को संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 133 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 268 टेस्ट रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं। जिनमें से 13 लोगों को संक्रमित घोषित किया गया है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है। उनके नजदीकी परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 268 टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं। जिनमें से 255 रिपोर्ट नेगेटिव मिली हैं। जबकि, 13 लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है। अब तक जिले में 4176 लोगों के कोरोनावायरस सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 3607 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी हैं। अभी 569 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी हैं। पिछले करीब डेढ़ महीने में 3474 लोगों को नेगेटिव घोषित किया गया है। अब तक 133 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 57 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 70 लोगों का जिले के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 212 लोगों का कोरोना सैम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान केवल एक मरीज ठीक होकर अपने घर लौटा है। अब जिले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। इनमें 18 रेड जोन हैं। ऑरेंज जोन की संख्या 6 है। बाकी पूरा जिला ग्रीन जोन में शामिल है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादगाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत
गाजियाबाद