Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस को लेकर भारत में कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब गाजियाबाद से एक और ताजा मामला कोरोना वायरस का सामने आया है। इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है।
गाजियाबाद में दो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रिपोर्ट आते ही गाजियाबाद के लोगों में हलचल मच गया और प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के सेक्टर-23 इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान (ईरान) से भारत वापस आया थे। वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ थाना कवि नगर इलाके की सेक्टर-23 कॉलोनी में रहता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ और प्रशासनिक की स्पेशल टीम के जरिए शख्स को 2 मार्च को खोज लिया गया। जब इनकी जांच की गई तो उस वक्त शख्स को तेज बुखार था, जिसे संदिग्ध मानते हुए इसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया और शख्स को राम मनोहर लोहिया दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर करते हुए वहां पर एडमिट कराया गया। जहां जांच में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
उन्होंने बताया कि उनके घर पर मौजूद उनकी पत्नी और बच्चे को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। साथ ही शख्स के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी ली जा रही है। शख्स का केमिकल का बिजनेस है और इनके यहां पर तीन और कर्मचारी काम करते हैं। जिनसे हाल में ही शख्स की मुलाकात हुई थी। उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद