Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद के लिए शुक्रवार का दिन थोड़ा सुकून भरा रहा है। शुक्रवार को गाजियाबाद में कोरोना से संक्रमित केवल 3 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 102 रिपोर्ट मिली हैं। जिनमें से 89 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। दूसरी ओर 22 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। इनमें से अकेले राजेंद्र नगर ईएसआईसी अस्पताल से 21 मरीजों को डिस्चार्ज किया है।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 102 टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं। इनमें से 99 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 3 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 100 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अब जिले में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 172 हो चुकी है। इनमें से 64 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। अब तक 106 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि अभी 568 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अब जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 18 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले के 5251 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट करवा लिया गया है। इसमें से 4683 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी हैं।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादगाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत
गाजियाबाद