प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सादोपुर के 34 छात्रों को मिला सम्मान

Tricity Today |



आज प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय (सादोपुर) मे एसआरएफ फाउंडेशन ने सनराइज स्पोर्ट्स फॉर डेवलोपमेन्ट बैडमिंटन प्रोग्राम के तहत बैडमिंटन के खेल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के 34 बच्चों को स्पोर्ट्स ट्रैक सूट व जूतों का वितरण किया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद व गौतमबुद्ध नगर के जेल विजिटर मेजर रूप सिंह नागर और विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जगवीर नंबरदार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित बैसोया व ब्लॉक पीटीआई कुलदीप नागर मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नागेंद्र बैसोया ने व संचालन भूपेन्द्र नागर ने किया।
     
कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया।
    
जेल विजिटर मेजर नागर ने बच्चों को किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ने के लिए प्रेरित किया व अपने छात्र जीवन के अनुभव भी प्यारे बच्चों से साझा किए। इस अवसर पर उन्होंने एसआरएफ फाउंडेशन व सनराइज समूह की भी प्रसंसा की। 

प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से भूपेन्द्र नागर ने कहा कि, इस तरह की संस्थाओं को सामाजिक व राष्ट्र हित के कार्यो मे पूर्ण सहयोग करना चाहिए, जिससे देश का विकास हो।
      
इस अवसर पर एसआरएफ फाउंडेशन से स्पोर्ट्स अधिकारी मोहम्मद उसामा व इंडिगो स्कूल अडॉप्शन प्रोग्राम के कार्यक्रम अधिकारी अकरम सिद्दीकी उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ से कविता शर्मा, जगवीर शर्मा, मधुसूधन, मीनाक्षी, रेनू, साधना, कोच पवन बैसोया की व अभिभावकों की उपस्थित रहें। 
 

अन्य खबरें