Tricity Today | 5 आईएएस का तबादला, 4 जिलों के डीएम बदले गए
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए हैं। 12 आईपीएस अफसरों के बाद रविवार की देर शाम कई आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। इससे पहले रविवार की दोपहर 10 आईएएस और पीसीएस अफसरों के स्थानांतरण किए गए थे। जिनमें डीएम, सीडीओ और एडीएम स्तर के अफसर शामिल थे।
रविवार की देर शाम शासन से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष टीके शिबू को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है। हरदोई के डीएम पुलकित खरे को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अविनाश कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव थे। उनको हरदोई का डीएम बनाया गया है। यशु रुस्तगी श्रावस्ती की डीएम थीं। उन्हें स्थानांतरित करते हुए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शुभ्रा सक्सेना को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में बतौर सचिव ज़िम्मेदारी मिली है।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश