Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
Uttar Pradesh में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड—19 के 5,463 नये मामले सामने आये जबकि 76 और मरीजों की मौत के साथ बृहस्पतिवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,463 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में कुल 1,52,893 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।
अवस्थी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 52,309 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले मरीजों का प्रतिशत 73.19 है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।
नोएडा में महिला की मौत, जिले में 112 नए मामले आए
Gautam Buddh Nagar में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक महिला की मौत हो गयी है। वह नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती थीं। वहीं, 24 घंटे के भीतर जिले में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 से जनपद में मरने वालों की संख्या अब 45 हो गई है। हालांकि, 24 घंटे के भीतर 77 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक महिला की कोविड-19 की वजह से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वह नोएडा के जेपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थीं और दादरी क्षेत्र की रहने वाली थीं। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। आज सुबह तक कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर जनपद में अब तक 7,487 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं। जिनमें 6,83 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 959 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक 1,37,944 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है। जनपद में ठीक होने वालों की औसत दर 86.7 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मरीजों की दर 12.7 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की औसत दर 0.6 फीसदी है। हालाँकि, पिछले दो दिनों से लगातार मौत हुई हैं। बुधवार को भी एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। वह व्यक्ति मेरठ का रहने वाला था।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश