Tricity Today | Ghaziabad Corona Update
गाजियाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर जिले में 69 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1352 तक पहुंच गई है। दूसरी ओर संक्रमण के कारण अब तक गाजियाबाद में 50 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर की ओर से शनिवार की शाम 5:00 बजे जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान 69 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। जिले में अब तक 603 मरीज को रोना की चपेट से बाहर निकल चुके हैं।
हालांकि संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी गाजियाबाद जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 680 मरीजों का उपचार चल रहा है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों को लेकर गाजियाबाद शनिवार को राज्य में दूसरे स्थान पर आया है। पहले नंबर पर सर्वाधिक 127 मरीज गौतम बुद्ध नगर में रिपोर्ट किए गए हैं।
गाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादसनसनीखेज खबर : गाजियाबाद की महिला को लखनऊ पुलिस ने कैसे बचाया, जानें कैसे खुली सरकारी दावों की पोल
गाजियाबाद