नोएडा की 7X सोसायटीज ने शुरू की अनोखी पहल, घर-घर से भेजी जा रही हैं रोटियां

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | 7X Societies of Noida launched a unique initiative



लॉकडाउन से गुजर रहे इस बुरे दौर में प्रत्येक व्यक्ति, सामाजिक संस्था और सरकार लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। ऐसे में नोएडा के 7X सेक्टर की हाउसिंग सोसायटीज ने एक बड़ी और अनोखी पहल शुरू की है। 15 दिनों के लॉकडाउन के दौरान इन हाउसिंग सोसाइटीज से रोजाना रोटियां एकत्र की जा रही हैं। बुधवार को पहले दिन यहां के निवासियों ने 6200 रोटियां एकत्र करके विकास प्राधिकरण को दी हैं।

सोसायटीज की एसोसिएशन के गिरिराज बहेड़िया ने बताया, हम सब मिलकर आज लॉकडाउन में कोरोना से लड़ रहे हैं। सभी सोसाइटी के लोगों ने हर दिन किसी न किसी तरह ज़रूरतमन्दों की मदद की है। साथ ही साथ बहुत से NGO और संस्थाएं भी  इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। नोएडा ऑथोरिटी द्वारा भी अलग-अलग जगहों पर किचन चलाया जा रहा है,  जिसमें लोग राशन या खाना देकर भी मदद कर रहे हैं।"

प्रभात और बृजेश शर्मा ने कहा, "सोरखा सेक्टर-116 में हर दिन 7-8 हजार लोगों को दो टाइम का खाना दिया जा रहा है। वहां बड़ी संख्या में रोटी बनवाना नोएडा प्राधिकरण के लिए भी एक चुनौती है। इस कार्य को थोड़ा सुगम करने के लिए 7X सोसाइटीज ने एक निर्णय लिया। हर घर से कम से कम 4 रोटी इकट्ठा करने की मुहिम चालू की है। जिसमें अगले 2 सप्ताह तक शाम में रोटी देकर प्राधिकरण के कार्य मे हाथ बंटाया जा रहा है।"

अमित गुप्ता और शान्तनु शर्मा ने कहा, "हम सभी 7X सोसायटीज के लोगों का एक छोटा सा प्रयास है कि कोई भी भूखा ना सोए। बुधवार को 12 सोसायटीज ने 6200 से ज्यादा रोटी कलेक्ट की थीं, जो लगभग 1,800 लोगों के भोजन के लिए पर्याप्त हुई थीं। अब यह अभियान रोजाना जारी रहेगा। यह प्रत्येक घर से छोटा छोटा योगदान है लेकिन अगर पूरे को एक साथ देखें तो संख्या बड़ी हो जाती है। इससे किसी एक परिवार पर अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा और हम लोग समाज की कुछ मदद करने में भी कामयाब हो जाएंगे।" ये सभी हाउसिंग सोसायटीज नोएडा के सेक्टर-74 से 79 में हैं।

ये हैं मदद करने वाली 12 हाउसिंग सोसायटीज

  1. Assotech Windsor Court
  2. Antriksh Golf View 2
  3. Antriksh Golf View 1
  4. GAUR SPORTSWOOD
  5. Prateek Wisteria
  6. Sunshine Helios
  7. Silicon City
  8. JM Orchid
  9. Mahagun Moderne
  10. Elite Homes
  11. Amrapali Princely
  12. Aditya Celebrity Homes

अन्य खबरें