वह एक पारी जिसने बदल दिया

होम | 8 साल पहले | Agency

|



नई दिल्ली: वीवीएस लक्ष्मण, जब इस खिलाड़ी का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले वह एक पारी याद की जाती है जो उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में खेली थी. इस पारी ने लक्ष्मण को एक नई पहचान दी थी. अगर लक्ष्मण ने यह पारी नहीं खेली होती तो शायद वह अधिक समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाते. क्योंकि इस पारी से पहले तक लक्ष्मण कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले तक लक्ष्मण के नाम सिर्फ एक शतक था। उनके चयन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे.

सचिन के सामने सभी बल्लेबाज फीके नज़र आ रहे थे:
उस वक्त भारत के किसी एक खिलाड़ी को अगर लोग बल्लेबाजी करते हुए देखने चाहते थे तो वह थे सचिन तेंदुलकर। तेंदुलकर के बल्ले से निकला हर शॉट ताली बटोरता था. जब तेंदुलकर आउट हो जाया करते थे तो स्टेडियम में महौल शांत हो जाया करता था. उनके आउट होने के बाद लोग धीरे-धीरे स्टेडियम छोड़कर चले जाते थे। कोलकाता के ईडन गार्डन में 2001 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में जब सचिन जल्दी आउट हो गए तब लोग स्टेडियम छोड़कर जाने लगे. लेकिन अगले दिन बड़ी संख्या में लोग वापस स्टेडियम पहुंचे, लोगों की यह वापसी सचिन के लिए नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण के लिए थी।

अन्य खबरें