अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर हमला, छात्रों के लिए सरकार से यह बड़ी मांग की

Google Image | अखिलेश यादव



Samajwadi Party (सपा) अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बनाए गए PM Cares Fund को जनता केयर्स फंड में तब्दील करने की मांग की है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी के कारण देश में पैदा हुई स्थितियों के मद्देनजर छात्रों के लिए बड़ी मांग की है। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए ट्वीट के साथ अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटने की तस्वीरें भी पोस्ट की। 

सपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा "चुनावी रैली के लिए लाखों एलईडी टीवी पर अरबों का प्रचार फ़ंड खर्च करने वाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फ़ंड नहीं है?" उन्होंने कहा "भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फ़ंड को जनता केयर्स फ़ंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे।" अखिलेश ने ट्वीट के साथ अपने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटने की तस्वीरें भी पोस्ट की। 

कोरोनाकाल में शिक्षा को निरंतर रखने के लिए स्कूल खोलना सुरक्षित विकल्प नहीं है. सरकार गरीब परिवारों में प्रति विद्यार्थी एक स्मार्ट फोन, नेटवर्क व बिजली उपलब्ध कराए. साथ ही टीचर्स को भी घरों पर डिजिटल अध्यापन के लिए निःशुल्क हार्डवेयर दे.

भाजपा सरकार परिवारवालों से सलाह ले.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 22, 2020

सपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात के बीच स्कूल खोलने के विचार का भी विरोध किया। उन्होंने कहा "कोरोना काल में शिक्षण सत्र को निरंतर रखने के लिए स्कूल खोलना सुरक्षित विकल्प नहीं है। सरकार गरीब परिवारों में प्रति विद्यार्थी एक स्मार्ट फोन, इंटरनेट नेटवर्क और बिजली उपलब्ध कराए। साथ ही शिक्षकों को भी घरों पर डिजिटल अध्यापन के लिए निःशुल्क हार्डवेयर दे। भाजपा सरकार परिवारवालों से सलाह ले।"

अन्य खबरें