Google Image | दिल्ली की तरह कूच कर रहे किसानों को अंबाला-पटियाला बॉर्डर रोका
गुरुवार की सुबह से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की तरफ कुच कर रहे है। रास्ते में किसानों को रोक दिया गया है। अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर हरियाणा फोर्स ने किसानों को रोकने के लिए बेरिगट्स लगाए। लेकिन फिर भी किसान दिल्ली की तरफ कूच करने से पीछे नहीं हट रहे है। पुलिस और किसानों के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की तरफ प्रदर्शन करते हुए बढ़ रहे हैं। यह देखते हुए पूरे एनसीआर की पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई है। हरियाणा पुलिस ने किसानों को अंबाला पटियाला बॉर्डर पर ही रोक दिया है। इस दौरान किसानों और पुलिस फोर्स के बीच भारी तनाव देखने को मिला है। किसानों ने पुलिस पर पत्थर फेंके तो पुलिस ने भी किसानों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार की है।
इस प्रदर्शन के दौरान गुरुग्राम में पुलिस ने योगेश यादव को हिरासत में ले लिया है। योगेश यादव ट्रैक्टर पर सवार होकर कुछ किसानों के साथ दिल्ली की तरफ बढ़ गए थे। तभी पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है।
इस हंगामे में किसानों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। किसानों का आक्रामक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हरियाणा पुलिस ने अंबाला पटियाला बॉर्डर पर कुछ ट्रक को भी खड़ा किया है। जिससे किसान आगे ना जा सके। लेकिन किसानों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस भी दागे हैं।
पटियाला-अंबाला हाइवे पर किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। यहां किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और अब किसानों ने बैरिकेडिंग को ही नदी में फेंक दिया है। बिगड़ती हुई स्थिति के बीच RAF को बुलाया गया और अब एक्शन लिया जा रहा है।
एनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआरZomato कर रहा करोड़ों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ : खिला रहा बासी खाना! जानिए कैसे हुआ खुलासा
दिल्ली-एनसीआर