Greater Noida : अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग के लिए आनंद एल राय शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे

Google Image | अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग के लिए आनंद एल राय शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे



शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म एंड एंटटेनमेंट के छात्रों को फिल्म निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं से रूबरू कराया जा रहा है। इसके लिए रविवार को प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक आनंद एल राय अपनी पूरी यूनिट के साथ आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे। छात्रों ने भी फिल्म निर्माण से जुड़े हर पहलू को समझने की कोशिश की।

अतरंगी रे फिल्म में मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान हैं। ए आर रहमान ने संगीत निर्देशन किया है। निर्माता निर्देशक आनंद एल राय अपनी पूरी यूनिट के साथ शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे। वह इससे पहले तनु वेड्स मनु, ज़ीरो, रांझना, तुबाड जैसी फिल्मे बना चुके हैं। शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटटेनमेंट के छात्रों को इस फिल्म के माध्यम से फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण मिलेगा। 

स्कूल के डीन प्रो. ऋतु सूद ने चयनित छात्रों को पहले शारदा विश्वविद्यालय के स्टूडियो में प्रशिक्षण दिया। छात्र भी इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित दिखे। प्रो. सूद ने छात्रों को भविष्य में भी  इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित करने का इरादा है। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय किताबी जानकारी से प्रायोगिक परीक्षण ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। उस तरह के कार्यक्रमों से छात्र अपने आप को इंडस्ट्री के अनुरूप ढाल पाएंगे। शारदा विश्वविद्यालय के ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अजित कुमार ने बताया कि शारदा विश्वविद्यालय में ऐडी नागर के गानों को भी फिल्माया जा रहा है। ऐडी नागर कई संगीत एलबम के माध्यम से पूरे देश में काफी नाम अर्जित कर चुके हैं।

अन्य खबरें