गाजियाबाद के 50 हजार लोगों के लिए बड़ी खबर, नवरात्र में मिला 11 करोड़ रुपये का तोहफा

Google Image | Ghaziabad



जनकपुरी साहिबाबाद में खजूर पार्क में अमृत योजना से पानी की टंकी निर्माण कार्य का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा द्वारा किया गया है। जिसमें राज बाग, शालीमार गार्डन, वृन्दावन गार्डन, जनकपुरी, श्रीराम नगर, श्याम एंक्लेव के लगभग 50 हजार लोगो को जल की प्राप्ति होगी यह कार्य की लागत लगभग 11 करोड़ की है। लंबे समय से इन कालोनियों में पीने के पानी की बहुत समस्या थी। 

मंगलवार को मेयर द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा कर दूर करने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों ने मेयर एवं पार्षद का धन्यवाद दिया है। इसी के साथ जनकपुरी मेन मार्केट में आरसीसी नाली एवं डेंस सड़क के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन मेयर द्वारा कराया गया। जिसमें बार-बार मार्केट वासियों ने महापौर एवं पार्षद को सड़क बनने की के लिए अवगत कराया उद्घाटन के दौरान मार्केट वासियों में सड़क बनने का उत्साह दिखाई दिया। साथ ही पार्षद सुनीता रेडी जी के वार्ड 73 शालीमार गार्डन सी ब्लॉक ढाई सौ मीटर साइड पटरी पर इंटरलॉक टाइल का कार्य का उद्घाटन किया। जिसकी लागत लगभग 22 लाख रुपये है। 

यह कार्य होने से नवनिर्मित सड़क का बचाव हो सकेगा और एक लंबे समय तक कॉलोनी वासियों को एक अच्छी सड़क मिलेगी। उद्घाटन के दौरान पार्षद मंदिर मनविंदर कौर सिद्धू, पार्षद सुनीता रेड्डी, पार्षद पति बलवंत सिंह, पार्षद पति पवन रेड्डी, डॉक्टर उत्तम, पवन कुमार, प्रीतम सिंह, विजय पाल जी,  सुरेंद्र, दिनेश मावी, नरेश देवरानी, कैलाश पांडे, सुरेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरें