Tricity Today | गाजियाबाद और दिल्ली के बीच आवागमन
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं। साहिबाबाद सब्जी मंडी का सोमवार सुबह एसपी सिटी और सीओ साहिबाबाद ने निरीक्षण किया। साथ ही दिल्ली-यूपी बार्डर पर मंगलवार से दिल्ली आने-जाने के लिए नया नियम लागू किया गया है। सुबह नौ बजे से पहले और शाम को छह बजे के बाद ही जिले में आने और जाने की अनुमति दी जाएगी। पूरे दिन बॉर्डर सील रहेगा। यह व्यवस्था केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को ध्यान में रखकर तय की गई है।
पुलिस कर्मियों ने कर्मचारियों से पास बनवाने को भी कहा। सोमवार सुबह से ही पुलिस के आलाधिकारी सड़कों पर सुरक्षा का जायजा लेते नजर आए। साहिबाबाद सब्जी मंडी में एसपी सिटी डा. मनीष कुमार मिश्र और सीओ साहिबाबाद डा. राकेश मिश्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी में साफ-सफाई और बेवजह घूमने वालों को बाहर कराया। एसपी सिटी ने आढ़तियों से मास्क लगाने, ग्लब्स पहनने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है।
एसपी ने मंडी के बाहर गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों को भी लोगों से दूरी बनाकर तैनात रहने की बात कही है। इसके बाद एसपी सिटी और सीओ ने दिल्ली-यूपी बार्डर पर सुरक्षा का जायजा लिया। दिल्ली में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को मंगलवार से सुबह नौ बजे से पहले जाने और शाम को छह बजे के बाद जिले में प्रवेश करने की जानकारी दी गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों ने यह भी जानकारी दी की वह अपने-अपने पास जरूर बनवा लें।
एसपी ने कहा, किसी को भी निर्धारित समय के बाद जिले की सीमा से बाहर आने और जाने नहीं दिया जाएगा। केवल आवश्यक वस्तुएं और एंबुलेंस को ही जाने की अनुमति होगी। इसके लिए बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
प्रमुख सड़कों-चौराहों पर की गई चेकिंग
लोगों के बेवजह सड़कों पर निकलने और दो पहिया वाहन पर एक से ज्यादा और कार में दो से ज्यादा सवारियां बैठने वालों के खिलाफ भी चेकिंग कर पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी सिटी का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादगाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत
गाजियाबाद