कानपुर से कोरोना पर बड़ी खबर, तीन मदरसों के 53 बच्चे पॉजिटिव मिले

Tricity Today | Breaking News



कोरोनावायरस से जुड़ी कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कानपुर के 3 मदरसों में 53 बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इन बच्चों को जिला प्रशासन ने अभी तक क्वॉरेंटाइन करके रखा था। बच्चों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था। नमूने लेकर लेबोरेटरी भेजे गए थे। जिनकी सोमवार की दोपहर रिपोर्ट आई है और 53 बच्चों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के मदरसों में 53 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं। इन बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच है। कानपुर के तीन मदरसों के बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने जानकारी मिलने के बाद इन मदरसों के हॉस्टल में रह रहे बच्चों को क्वॉरेंटाइन किया था। सभी बच्चों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था। इनके सैंपल लेकर लैबोरेट्री भेजे गए थे। सोमवार की दोपहर रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें 53 बच्चों को पॉजिटिव घोषित किया गया है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। तीनों मदरसों को सील कर दिया गया है और वहां सैनिटाइजेशन ड्राइव शुरू की गई है। जिन इलाकों में यह मदरसे हैं, उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।

अन्य खबरें