Tricity Today | श्रीचंद शर्मा
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, सहारनपुर और बुलंदशहर समेत रेड जोन के किसी भी जिले में नहीं करवाया जाएगा। सोमवार को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने इस संबंध में नया आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने यह फैसला मेरठ-सहारनपुर मंडल से भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा की मांग पर लिया है।
भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने कहा, "शिक्षकों की परीक्षा मूल्यांकन को स्थगित करने की मांग है। मैंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा से फोन पर वार्ता की। मैंने उपमुख्यमंत्री से अपील की कि इस लॉकडाउन में माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन में लग रहे शिक्षकों को बड़ी समस्या हो रही हैं। इस पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए डॉ दिनेश शर्मा ने शिक्षकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए कहा कि मूल्यांकन स्थगित किया जाएगा तो परिणाम भी स्थगित हो जाएगा। फिर भी शिक्षक चिंता न करें भाजपा सरकार शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।"
श्रीचंद शर्मा ने बताया कि शासन ने रेड जोन और ऑरेंज जोन वाले सभी जिलों में पूर्ण रूप से मूल्यांकन पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की ओर से सोमवार की शाम नया शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिसमें उन्होंने कोविड-19 का हवाला देते हुए रेड जोन और ऑरेंज ऑन के सभी जिलों में बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन रोकने का आदेश दिया है।
इन जिलों में नहीं किया जाएगा मूल्यांकन
इन जिलों में मूल्यांकन किया जाएगा
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश