Big News: गाजियाबाद में लॉकडाउन तोड़ने वाले 24700 लोगों के चालान, 2800 पर मुकदमा दर्ज

Tricity Today | Kalanidhi Naithani IPS



कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले की पुलिस ने एक माह में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। एक माह में 24,700 से ज्यादा चालान किए गए हैं। वहीं,2800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए। 

पूरे देश में लॉकडाउन लागू हुए एक माह पूरा हो गया। उधर, पुलिस की नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान किया जा रहा है। गाजियाबाद के एसएसपी ने बताया कि एक महीने में पूरी रणनीति के साथ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के चलते 2800 लोगों पर मुकदमा दर्ज किए गए, जबकि 24,700 से ज्यादा के चालान किए गए हैं।

मोटर साइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति और कार में 2 से ज्यादा व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिले के  विभिन्न थानों में 563 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 2800 लोगों के नाम शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने करीब 2200 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पिछले 4 दिन में करीब 9 हजार चालान किए हैं। महीने में पुलिस ने कुल 24,700 चालान किए और 993 वाहनों को सीज किया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि लॉकडाउन लागू है और इसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। आगे भी लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने कहा कि हम लोगों को लगातार नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पुलिस प्रतिदिन आवासीय क्षेत्रों में जाकर लाउडस्पीकर से जानकारी देती है। इसके बावजूद अगर लोग लॉकडाउन तोड़ने के लिए सड़कों पर आते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें