लोन दिलाने के नाम पर 6.68 लाख रुपये की ठगी

नोएडा | 4 साल पहले | Agency

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर गांव बरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को लोन दिलाने के नाम पर उससे 6.68 लाख रुपये ठग लिये। जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर 49 थाने में शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बरौला निवासी अभिनंदन ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात संजय उपाध्याय और उसके बेटे अनूप उपाध्याय से हुई थी। दोनों ने अभिनंदन को बताया कि वह लोगों को लोन दिलाने का काम करते है। अभिनंदन को कुछ रुपयों की जरुरत थी। आरोपियों ने उनसे कहा कि वह उनका लोन करा देंगे। इस पर आरोपियों ने अभिनंदन से बैंक व पहचान संबंधी दस्तावेज लिये। फिर प्रोसेसिंग फीस और फाइल चार्ज के नाम पर 6.68 लाख रुपये ले लिये।

जब कई महीनों तक लोन जारी नहीं हुआ तो पीड़ित को शक हुआ। उसने दोनों ने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने अभिनंदन की पिटाई की। फिर धमकी दी कि यदि दोबारा रुपये मांगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

अन्य खबरें