Tricity Today | कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति के शव का सीएनजी से किया गया अंतिम संस्कार
नोएडा के सेक्टर-22 में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार की सुबह कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। उनका दोपहर में नोएडा के सेक्टर-94 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में प्रोटोकॉल के तहत सीएनजी से शव का अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा किसी को भी उपस्थित रहने की इजाजत नहीं दी गई थी।
ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शव को एंबुलेंस में लेकर नोएडा के सेक्टर-94 स्थित शवदाह गृह पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सीएनजी सुविधा में शव का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान परिजनों को दूर खड़े करके रखा गया। अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी की गई है।
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति को 2 दिन पहले नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें बुखार, तेज खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण भर्ती करवाया गया था। अस्पताल ने उनका कोरोनावायरस टेस्ट करवाया। गुरुवार की देर रात टेस्ट रिपोर्ट मिली और उन्हें पॉजिटिव घोषित किया गया था। देर रात ग्रेटर नोएडा के राजकीय विज्ञान संस्थान में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। दोपहर स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया है। गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस के कारण यह पहली मौत हुई है।
आपको बता दें कि अब तक गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 203 हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 109 लोगों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर भेज दिया गया है। जिले में कोरोनावायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है। इससे पहले मरीजों को वेंटिलेटर की भी आवश्यकता जिले के तीनों अस्पतालों में नहीं पड़ी है। कोरोनावायरस से पहली मौत होने के कारण जिले के लोगों में दहशत का माहौल है।