आंध्र प्रदेश में दाखिले के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी आज से डाउनलोड कर सकेंगे

शिक्षा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



AP EAMCET 2020: आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड करना है। हॉल टिकट नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

आंध्र प्रदेश में इसी महीने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होने हैं। सबसे पहले इंजीनियरिंग के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं 17, 18, 21, 22 और 23 सितंबर को आयोजित होंगी। एग्रीकल्चर में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा 23, 24 और 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा शाम 3:00 से 6:00 तक आयोजित होंगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोरोना से संबंधित निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को मॉस्क लगाकर ही परीक्षा केंद्रों पर आना है। अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठने से पहले साबुन या हैंड वॉश से हाथ धोना होगा और फिर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। अभ्यर्थियों के सीट पर बैठने से पहले सीटों को सेनेटाइज कराया जाएगा और ये प्रक्रिया दोनों पालियों में की जाएगी। 

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिया गया है। अभ्यर्थी जब इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक दूसरा पेज खुलेगा। वहां अपनी जानकारी देनी होगी। इसके बाद एडमिट कार्ड दिखाई देगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर जाना है।

अन्य खबरें