COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर पर कहर बनकर टूटा कोरोना, 2 लोगों की मौत, 167 लोग और संक्रमित

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image |



तीन दिन तक हालात थोड़े सामान्य रहने के बाद मंगलवार को एक बार फिर कोरोना वायरस ने गौतम बुध नगर में पलटवार किया है। मंगलवार को संक्रमण की चपेट में आने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 167 लोग और पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 3614 हो चुकी है। वहीं अब तक 35 लोग संक्रमण के कारण मर जा चुके हैं।

यूपी के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने मंगलवार की शाम कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा आंकड़े जारी की हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम बुध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 167 लोग और संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अस्पतालों में भर्ती दो लोगों की मौत भी हुई है। अब गौतम बुध नगर में मरने वालों की संख्या 35 हो चुकी है। दूसरी ओर मंगलवार को एक बेहतर खबर यह रही है कि 138 लोग स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब जिले के 6 कोविड-19 अस्पतालों में 851 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 2728 मरीज इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

अब तक कुल मरीजों की संख्या के मामले में गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है। दूसरा नंबर गाजियाबाद जिले का है। गौतम बुध नगर में 3614 मरीज होने के बावजूद मृत्यु दर बाकी जिलों के मुकाबले कम है। रिकवरी रेट अच्छा है। यही वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में मरीज होने के बावजूद जिले के हालात सामान्य बने हुए हैं।

अगर पूरे राज्य की बात करें तो मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1656 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। राज्य के अस्पतालों से 778 लोग स्वस्थ होने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान डिस्चार्ज किए गए हैं। अभी अस्पतालों में 13760 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 28 लोगों की मौत हुई है अब तक राज्य में 983 लोग महामारी की चपेट में आने के कारण मरे हैं। अब तक 24981 मरीज यूपी के तमाम जिलों में स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह राज्य में 39671 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं।

अन्य खबरें