BIG NEWS: दिल्ली में 8.5 दिनों में दोगुने हुए कोरोना संक्रमण के मामले, केरल में सर्वाधिक 72 दिन लगे

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



राजधानी दिल्ली में पिछले 8.5 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर दो गुने हो गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में दी है। दिल्ली देश के उन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना संक्रमण के मामले 20 दिन से कम समय में दोगुने हो गए हैं। दरअसल, राजधानी में 11 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या एक हजार गई थी और इसके बाद पिछले 8.5 दिनों में मामले बढ़कर दो हजार हो गए। 

केरल में 72 दिन में दोगुने हुए हैं मामले
 संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि केरल और उड़ीसा में कोरोना के मामलों पर अच्छा नियंत्रण रहा है। केरल में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने होने में सबसे अधिक 72.2 दिन का समय लगा है जबकि उड़ीसा में भी 39.8 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हुए हैं। 

लॉकडाउन के बाद 7.5 दिन में दोगुने हो रहे हैं मामले
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन से देशभर में कोरोना के मामले दोगुना होने की दर कम हुई है। लॉकडाउन से पहले 3.5 दिन में केस दोगुना होते थे जो अब 7.5 दिन में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो रही है। उन्होंने कहा कि गोवा में अब कोरोना का कोई मामला नहीं है। राज्य में पहले संक्रमित हुए मरीज ठीक हो चूके हैं। 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर देश की औसत से बेहतर है। 

ये है देश के बाकी राज्यों की स्थिति
बिहार  में 16.4 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। जबकि, कर्नाटक में 9.2 दिन, तेलंगाना में 9.4 दिन, आंध्र प्रदेश में 10.6 दिन, जम्मू-कश्मीर में 11.5 दिन, पंजाब में 13.1 दिन, छत्तीसगढ़ में 13.3 दिन और तमिलनाडु में 14 दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं।

अन्य खबरें