COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में एक और मौत, जिले में मरीजों की संख्या 5 हजार के पार

Google Image | COVID-19 BREAKING



कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गौतमबुद्ध नगर में कहर ढह रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 110 लोग और चपेट में आ गए हैं। बड़ी बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर में अब तक 5071 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद गौतमबुद्ध नगर अकेला ऐसा जिला है, जहां मरीजों की संख्या 5000 के पार पहुंच चुकी है। जिले में गुरुवार को एक मरीज की मौत भी हुई है। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर में अब तक इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 42 तक पहुंच गई है। अभी जिले के अस्पतालों में 730 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 4,299 लोगों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है।

गुरुवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी ताजा रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि गौतमबुद्ध नगर में पिछले चौबीस घंटों में 110 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इसी दौरान 57 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से घर वापस भेज दिए गए हैं। अब तक जिले में 4299 लोगों को महामारी के चंगुल से निकाल लिया गया है। पिछले 24 घंटों में एक और मरीज ने दम तोड़ा है। जिसके बाद जिले में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 42 हो चुकी है। अभी जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 730 मरीज भर्ती हैं। 

अगर पूरे राज्य की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान 3765 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। राज्य के कोविड-19 अस्पतालों ने 996 लोगों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेजा है। यूपी में अब तक 40,803 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में 57 लोगों की मौत हुई हैं। अब तक पूरे राज्य में 1,587 लोग मर चुके हैं। अस्पतालों में इस वक्त 32,619 मरीज भर्ती हैं।

अन्य खबरें