Google Image | Yogi Adityanath
Coronavirus Cases in UP: Uttar Pradesh के 3 जिलों में बेतहाशा संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने और लगातार हो रही मौतों से Chief Minister Yogi Adityanath बेहद चिंतित हो गए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने इन जिलों के जिम्मेदार अधिकारियों और सरकार में उच्च पदस्थ अफसरों के साथ बैठक की है। तीनों जिलों में विशेष अभियान चलाने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों का तत्काल पता लगाकर Home Quarantine किया जाए। किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरती जाए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ, कानपुर नगर तथा प्रयागराज में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में इस कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह कार्रवाई सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित की जाए।
बुधवार को राज्य के निगरानी अधिकारी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि लखनऊ में पिछले 24 घंटों के दौरान 8 संक्रमित रोगियों की मौत हुई है। अब तक जिले में 469 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं। अभी भी जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 8606 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 26,046 लोग उपचार के बाद घर वापस भेज दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ के अस्पतालों से 835 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं।
कानपुर नगर में भी पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हुई है। अब तक 496 लोग जिले में मारे जा चुके हैं। अस्पतालों में 4248 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। 286 रोगी स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज किए गए हैं। जिले में अब तक 13,580 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। प्रयागराज का भी बुरा हाल है। जिले में बुधवार को 4 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया है। अब तक जिले में 193 लोग महामारी का शिकार होकर मारे जा चुके हैं। अभी 3535 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 379 मरीज पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के इन्हीं तीन जिलों से कोविड-19 के सर्वाधिक रोगी सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 6743 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। इनमें लखनऊ में 887, कानपुर नगर में 431 और प्रयागराज में 306 मामले हैं।
एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार को यहां लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है और इसी उद्देश्य के साथ रणनीति बनाकर कार्य कर रही है।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश