UP Police | डायल 112 बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बना वरदान
बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के लिए पुलिस का आदेश वरदान बनकर आया है। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आदेश दिया था कि, तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाकर छात्र-छात्राओं की पढाई में बाधा बनने वाले लोगों की खैर नहीं होगी। अब तक कई लोगों पर इस आदेश के बाद कार्रवाई की जा चुकी है। कई शिकायतें सोशल मीडिया से प्रशासन को मिली है। जिसके बाद तुरंत म्यूजिक सिस्टम और डीजे बंद करवाए गए।
सीबीएसई और यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं का फोकस अब सिर्फ पढाई पर है। उनके पढाई मेंं किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है। छात्र-छात्राएं सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। अगर कोई भी उनकी पढाई में बाधा बनता है, तो सीधे डायल 112 पर भी शिकायत की जा सकती है।
परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा में डीजे और म्यूजिक सिस्टम की वजह से काफी डिस्टरबेंस हुआ था। जिससे अर्द्धवार्षिक परीक्षा ठीक से नहीं दे पाए थे, लेकिन अब यह आदेश आने के बाद काफी खुश हैं और पढ़ाई में कोई परेशानी नही हो रही है।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश