दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लोगों के सपनों पर फिरा पानी, Lockdown Stories

Tricity Today | Delhi-Meerut Expressway



भारत में लाॅकडाउन के कारण 22 मार्च से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम बंद पडा हुआ है। जिससे साफ पता चल रहा है कि लाॅकडाउन के कारण अब आने वाले समय में भी परेशानी होगी। हालांकि इस बारे में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआइ के अधिकारियों के लगातार बात कर रहे है।

से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगभग 1200 लोग काम करते है। लेकिन लाॅकडाउन के कारण इनमे से कुछ लोग अपने गांव लौट गए है। जिसके बाद अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का 30 जून तक काम पूरा होने का सपना अधूरा रह गया है। 

एनएचएआइ के अधिकारियों का कहना है कि, सरकार की तरफ से आने के बाद ही काम को दूबारा से शुरू किया जाएगा। लेकिन एक बडी समस्या सामने आ सकती है। क्योकि 1200 लोग जो काम करते थे। उनमें से कुछ लोग अवकाश पर अपने घर चले गए है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति वापस आने के लिए तैयार नही होगा।

आपकों बता दें कि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कई बार काम रूक चुका है। कभी किसान के मुआवजे तो कभी प्रदूषण के कारण इस हाइवे में लगातार देरी होता आ रही है। अब कोरोना वायरस के कारण इस हाइवें के निर्माण में देरी हो रही है।

अन्य खबरें