लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी जनसंख्या ना बढ़ा दे, इसलिए उत्तर प्रदेश के इस जिले में बांटे जा रहे कंडोम, Lockdown Stories

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



पूरे देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी से मौत का खतरा मंडरा रहा है और लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। अब सरकार के लिए लॉकडाउन के बाद  जनसंख्या बड़ी मुसीबत न बन जाए, इसके लिए घर-घर जाकर कंडोम के पैकेट फ्री में बांटे जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बलिया में सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला प्रशासन ने हर घर में कंडोम, माला-डी और परिवार नियोजन की किट बांटने के निर्देश दिए हैं। इस वजह से स्वास्थ्य महकमे की टीम घर-घर जाकर मुफ्त में किट (कंडोम, माला-डी और कॉपर टी ) बांट रही है। लॉकडाउन के बाद बढ़ती जनसंख्या सरकार के लिए लाइलाज मुसीबत न बन जाए, इसी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

घर-घर जाकर कंडोम के पैकेट बांट रहीं आशा बहुओं की मानें तो वह शहर-शहर और गांव-गांव में लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरुक कर रही हैं। इस बारे में बलिया के असिस्टेंट सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस से घरों में कैद पति-पत्नी के लिए फैमिली प्लानिंग एक मनोरंजन का साधन न बन जाए, इसको लेकर सरकार भी खासी परेशान है। लॉकडाउन में जनसंख्या बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इसी को लेकर जिले के हर घर में परिवार नियोजन के किट बांटने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य खबरें