Google Image | Noida Police arrested 2 smugglers
गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से चलाई गई गोली दोनों बदमाशों को लगी है। इनके पास से पुलिस ने करीब डेढ़ कुंतल (150 किलोग्राम) गांजा बरामद किया है। यह गांजा एक कार में लादकर लाया जा रहा था।
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस सेक्टर-28 के पास रविवार को जांच कर रही थी, तभी एक टाटा जेस्ट कार में सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो, बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी।
रणविजय सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रवि तथा चंदन नामक दो लोगों को लगी है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें डेढ़ कुंतल गांजा मिला।
उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात गांजा तस्कर हेमा के गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयोग होने वाली कार, देसी तमंचा तथा डेढ़ कुंतल गांजा बरामद किया है।
नोएडा को नंबर वन बनाने में जुटे सीईओ : साफ-सफाई और विकास पर दिया जोर, ठेकेदारों पर ठोका जुर्माना
नोएडाबड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण को स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट पर बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
नोएडानोएडा वालों के महंगे शौक : शहर में हैं 1016 विदेशी कार और बाइक, कोरोना काल के बाद अमीर हुए लोग
नोएडा