इग्नू की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू, विश्वविद्यालय ने जारी किया हॉल टिकट

शिक्षा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



इग्नू ने जून 2020 में संपन्न होने वाली परीक्षाओं के लिए नई तिथियां जारी कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू होंगी और 16 अक्टूबर तक चलेंगी। इसके लिए हॉल टिकट भी जारी कर दिया गया है। छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। पहली बार इग्नू कई विषयों की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराने की तैयारी में है।


कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं निर्धारित समय पर नहीं हो पाई थी। 17 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं दोनों पारियों सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक संपन्न कराई जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इग्नू की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी परीक्षा केंद्र सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 के सुरक्षा सुझावों और मानकों का पालन करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखेंगे।


सभी छात्र भी कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा दिशानिर्देशों पर अमल करेंगे। कोरोना संकट या किसी और वजह से अगर कोई छात्र सितंबर में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएगा तो उसे दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी। अच्छी बात यह है कि इसके लिए छात्र को फिर से फीस जमा नहीं करनी होगी। पहले जमा की गई फीस के आधार पर उसे दिसंबर में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाएगा।


विश्वविद्यालय परीक्षा प्रशासन की तरफ से पूरा प्रयास किया गया है कि छात्रों को उनके नजदीकी परीक्षा केंद्रों में बैठने का मौका मिले। हालांकि कुछ छात्रों के परीक्षा केंद्र दूर भी हो सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जानकारी हासिल करते रहने का सुझाव दिया है। कोविड-19 की वजह से परीक्षा केंद्रों में अंतिम क्षणों में भी बदलाव किया जा सकता है। सभी छात्रों को इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है।

जुलाई 2020 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण का आज आखिरी दिन


इग्नू में जुलाई 2020 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है। जो भी अभ्यर्थी या छात्र इग्नू में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वो 15 सितंबर तक बिना लेट शुल्क के अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं तथा रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक दिया गया है।

अन्य खबरें