Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
हापुड़ के मोहल्ला मदरसा सादात सिकंदरगेट में एक मीट व्यापारी के घर लाखों रूपये की चोरी हुई है। व्यापारी ने बताया कि जब उनका परिवार सौया हुआ था तो चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सोना व नकदी चोरी करके फरार हो गए। सुबह जागने के बाद परिजनों को चोरी के बारे में पता चला हैं। पीड़ित ने मामले पुलिस से शिकायत की है।
रात को चोरों ने मोहल्ला मदरसा सादात सिकंदरगेट निवासी मीट व्यापारी गुलहसन उर्फ गुल्लू के घर को निशाना बनाया है। गुलहसन के अनुसार मंगलवार रात वह अपने भाईयों के साथ एक कमरे में जबकि उसकी पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। देर रात ऊपर जीने के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर मकान में घुस आए। चोरों ने एक अन्य कमरे में अलमारी के ताले तोड़कर यहां रखे साढ़े आठ तोले के जेवर व कबर्ड में रखे में 3.65 लाख रुपये चोरी कर लिए।
चोरी के बाद चोर बिना आहट किए फरार हो गए। सुबह जागने पर परिवार को चोरी के बारे में पता चला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश