TriCity Today | Garbage in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर-37 में जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हैं। जिससे लोगों का बुरा हाल है। सेक्टर की सड़कों पर कूड़े से खाने का सामान ढूंढने वाले आवारा पशुओं का कब्जा है। सेक्टर की रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि प्राधिकरण को बार-बार शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जय सिंह भाटी ने बताया कि विकास प्राधिकरण के सफाई कर्मियों ने नालियों और पार्क में साफ-सफाई के दौरान निकाला गया मलबा सेक्टर की सड़कों पर ही छोड़ दिया है। जिससे सेक्टर में कई जगहों पर गन्दगी का ढेर लगा है। मामले की शिकायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की गई है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।