गौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शहर में 200 लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिलाएं भी शामिल

Tricity Today |



गौतमबुद्ध नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शहर में लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरोह पकड़ा है। शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है, जो कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करते हैं। थाना फेस-3 पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें एक महिला समेत पांच बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने इस गैंग के पास से लूट के 11 मोबाइल फोन, सोने की चेन, एक देसी तमंचा, एक एयर गन, दो चाकू और एक कार बरामद की है। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि लूटपाट की अब तक 200 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

गौतमबुद्ध नगर सेंट्रल ज़ोन के अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पांच सदस्य पकड़े गए हैं। इनकी पहचान अंकुश पुत्र सुनील कुमार, आकाश कोहली पुत्र चंद्रपाल कोहली, रंजन सरकार उर्फ प्रिंस पुत्र शंकर सरकार, राहुल कुमार पुत्र पूरन सिंह, सपना उर्फ सविता पुत्री प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। सभी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ये लोग राहगीरों को कार में लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट करते हैं।

यात्रियों को भरोसा दिलाने के लिए कार में बैठी रहती थी महिला

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यह गिरोह शातिर किस्म का है। ये लोग अपनी कार में साथ सविता को बैठाकर रखते थे। इससे अनजान यात्रियों को इनके ऊपर भरोसा हो जाता था। यह गिरफ्तार महिला कार में बैठी रहती थी। जिसकी वजह से राहगीर आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे। सभी को अदालत के सामने पेश किया गया है।

अन्य खबरें