Tricity Today | गाजियाबाद जिलाधिकारी ने परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया है। दरअसल वाहनों के ड्राईविंग लाईसेंस के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने संभागीय परिवहन कार्यालय में विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएम ने टोकन प्रणाली को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। अभी ट्रायल रन पर प्रथम चरण में यह प्रणाली लागू हुई है। जिलाधिकारी पांडेय ने सडक़ सुरक्षा के निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने के दोषी नागरिकों के लिए पृथक से कक्ष बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि लाईसेंस आवेदकों को सडक़ सुरक्षा विषयक लघु फिल्म भी सारथी भवन में एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। इस फिल्म को नागरिकों को देखना अनिवार्य होगा। कार्यालय में उमड़ी भीड़ के संबंध में आरटीओ ने अवगत कराया कि ऑन लाइन व्यवस्था के विषय में जागरूकता की कमी के कारण नागरिक वहां आ रहे हैं। जबकि आवेदक अपने घर अथवा नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं। लाईसेंस के आवेदकों की सुविधा के लिए प्रतिदिन 3 स्लॉट निर्धारित हैं।
पहला सुबह 10 से दोपहर 12 बजे, दूसरा दोपहर साढ़े 12 से ढाई बजे तक एवं तीसरा दोपहर साढ़े 3 से शाम 5 बजे तक है, मगर आवेदक निर्धारित टाइम स्लॉट की बजाय सुबह 10 बजे से कार्यालय में आ जाते हैं। डीएम ने परिवहन कार्यालय की सभी 25 सेवाओं के ऑन लाइन सुविधा पूर्वक संपादन को जनसेवा केंद्रों की भूमिका के महत्व एवं आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नए वाहनों के पंजीयन संबंधी ऑन लाइन दिक्कतों को दूर करने को वाहन विक्रेताओं की बैठक कराई जाएगी।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादगाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत
गाजियाबाद