Tricity Today | Ajay Shankar Pandey IAS
गाजियाबाद जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जिला प्रशासन भी हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत 1 सितम्बर से 5 अक्तूबर के मध्य में डीएम के समक्ष कुल 11 गैंग चार्ट प्रस्तुत किए गए है। जिनमें से 10 गैंग चार्ट अनुमोदित कर संबंधित विवेचना अधिकारी संबंधित न्यायालय में दाखिल कराने के लिए भेजे गए हैं।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मुताबिक इस अवधि में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कुल 33 वाद दायर हुए, जिनमें से 24 वादों को गुणदोष पर निस्तारित कर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध गुंडा एक्ट योजित किया गया। उन्होंने बताया कि 3 वादों में शस्त्र लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद