Google Image | Kalanidhi Naithani IPS, SSP Ghaziabad
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक नया पुलिस थाना खुलेगा। जिसके बाद जिले में कुल थानों की संख्या 20 हो जाएगी। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, “कवि नगर और मुरादनगर पुलिस थानों से क्षेत्रों को अलग करने के बाद बनाए गए नए मधुबन बापूधाम थाने में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार खरी पहले थानी प्रभारी होंगे।”
उन्होंने कहा कि मधुबन बापूधाम थाना जिले का 20वां थाना होगा। इस साल जनवरी में जिले में दो अन्य थाने, कौशांबी और टीला मोरे खुले थे। उन्होंने कहा, “मधुबन बापूधाम थाना शुरू में कॉलोनी में स्थित इलेक्ट्रिकल विभाग के भवन से संचालित होगा, लेकिन जल्द ही इसे नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही इस के लिए उपयुक्त भूमि आवंटित होने की संभावना है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादगाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत
गाजियाबाद