Tricity Today | गाजियाबाद के एसपी क्राइम
गाजियाबाद के एसपी क्राइम का फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए फ्रेंडलिस्ट में शामिल पत्रकारों को मैसेज भेजे हैं। उनसे 20-20 हजार रुपये मांगे हैं। सोमवार को इस मामले का खुलासा हुआ है। इसके बाद एसपी ने दिए जांच का आदेश दिया है। अब गाजियाबाद पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए हैकर्स की जानकारी जुटा रही है।
गाजियाबाद के एसपी क्राइम प्रकाश कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। उनके एकाउंट का इस्तेमाल करके मैसेंजर से उनके फेसबुक फ्रेंड्स को मैसेज भेजे जा रहे हैं। कई पत्रकारों को मैसेज भेजकर 20-20 हजार रुपये मांगे गए हैं। इसके बाद पत्रकारों ने एसपी क्राइम को जानकारी दी। तब उन्हें अपने फेसबुक एकाउंट के हैक होने की जानकारी मिली। इस मामले में अभी गाजियाबाद पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह गौतम बुद्ध नगर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह के नाम का उपयोग करके भी फेसबुक के माध्यम से ठगी करने का प्रयास किया गया था। जालसाज ने उनके फोटो और नाम का इस्तेमाल करके उनके फेसबुक अकाउंट जैसा दूसरा अकाउंट बनाया। उनके फेसबुक फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेजी और उसके बाद उनसे पैसे मांगने लगा। डीसीपी के किसी फेसबुक फ्रेंड ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है। एक अन्य इंस्पेक्टर का फेसबुक अकाउंट भी हैक करके ठगी करने की कोशिश की जा चुकी है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादगाजियाबाद में हादसा : बेकाबू ट्रक वाहनों को रौंदता हुआ बाइक मकेनिक की दुकान में जा घुसा, एक की मौत
गाजियाबाद