Tricity Today | हाथरस रेप पीडिता के लिए न्याय की मांग करते एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी
समाजवादी पार्टी एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप गहलोत के नेतृत्व में एक मार्च निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि मनीषा के हत्यारों को फांसी दी जाए और मनीषा के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए।
उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से कोई मतलब नहीं है। बेटी के हक के लिए निश्चित दूरी तक कैंडल मार्च निकालेंगे। चाहें हमें जेल भेज दो। कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। ऐसी घृणित अपराध करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
समाजवादी युवजन सभा पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने अपने बयान में कहा अगर सरकार मनीषा के हत्यारों को पकड़ कर फांसी की सजा नहीं देती है तो देश का एक एक व्यक्ति सड़क पर उतरने के लिए तैयार है सरकार को जल्द से जल्द अपनी आंखें और कानों को खोल कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।
मार्च में जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ प्रदीप गहलोत पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा मनोज पंडित, जतिन सूट, नवीन गहलोत, माही बाल्मीकि, कुंती देवी, गजेंद्र, संजय कुमार, अमन गहलोत, देवेंद्र, विशाल गहलोत, राजेश कुमार, रितिक चंद्रा, अनुराग अरुण हिमांशु मेहरोलिया एवं अन्य लोग शामिल रहे।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद