बिल्डर पर 55 लाख की ठगी का आरोप, गाजियाबाद एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

Google Image | एसएसपी कलानिधि नैथानी



ट्रांस हिण्डन स्थित वसुंधरा सेक्टर एक निवासी व्यक्ति ने एक बिल्डर और उसके साथियों पर फ्लैट बेचने के नाम पर 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। आरोप है न तो रुपये दिए और न ही फ्लैट। उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई करने की मांग की है। 

वसुंधरा सेक्टर-एक में राजेश कुमार रहते हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी को दी तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने एक बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट देखा। गांव की पुश्तैनी जमीन बेचकर फ्लैट खरीदने के लिए रुपये दिए थे। 

आरोप है कि बिल्डर उन्हें न फ्लैट दे रहा है और न ही उनके रुपये लौटा रहा है। आरोप है कि जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। जिससे वह बहुत परेशान है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस से उन्होंने मामले की में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें