Auto Expo 2020: कार से घूमने जाइये, खाना बनाइये और सोने के लिए बैडरूम

Tricity Today | मर्सिडीज बेंज ने अपनी वी-क्लास मारको पोलो कैम्पर



ऑटो एक्सपो-2020 में एक से बढ़कर एक कार आई हैं। मर्सिडीज ने एक ऐसी कार लांच की है, जो अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। मर्सिडीज बेंज ने अपनी वी-क्लास मारको पोलो कैम्पर भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसे लांच कर दिया और बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के इंडिया हेड मैथियस ल्यूर ने बताया कि छुट्टियों पर जाने के लिए यह कार बेहतर है। 6 सीटर कार में आप खाना बना सकते हैं। इसके लिए डबल चूल्हा, वॉश बेसिन और छोटा गैस सिलेंडर लगाया गया है।

मैथियस ल्यूर ने आगे बताया कि जरूरत पड़ने पर इसमें चार लोग आराम से सो सकते हैं। दो फोल्डिंग टेबल की सुविधा है। सीट को फोल्ड करके बेड का रूप दिया जा सकता है। छत के ऊपर दो कम्पार्टमेंट हैं। पानी के लिए दो टंकी लगी हैं। इसका इंजन 2.2 लीटर का है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.46 करोड़ रुपये होगी। यह कार देखने के लिए मर्सिडीज के पेवेलियन पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ पहुंच रही है।

अन्य खबरें