गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद वासियों के लिए खुशखबरी, अयोध्या राममंदिर का भूमि पूजन करेंगे वेदाचार्य संदीप शर्मा, जानिए कौन हैं संदीप

Tricity Today | वेदाचार्य संदीप शर्मा



अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए इस वक्त पूरा देश भक्ति में हो गया है। जो लोग बुधवार को इस ऐतिहासिक घटना में शामिल होंगे, वह वाकई भाग्यशाली हैं। ऐसे ही एक भाग्यशाली ग्रेटर नोएडा के रहने वाले आचार्य हैं। अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर के लिए जारी भूमि पूजन में शामिल वेदाचार्यों में रबूपुरा के रहने वाले वेदाचार्य भी हैं। लेकिन वह लंबे अरसे से गाजियाबाद में रहते हैं। लिहाजा, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद दोनों जिलों के निवासियों के लिए यह गौरव की बात है।

रबूपुरा के मूल निवासी वेदाचार्य पण्डित संदीप शर्मा को अन्य 20 वेदाचार्यों के साथ भूमि पूजन के लिए चुना गया है। पिछले तीन दिनों से चल रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में वह बखूबी अपना योगदान दे रहे हैं। इसको लेकर रबूपुरा और आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रबूपुरा कस्बे के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

रबूपुरा में रहने वाले वेद आचार्य संदीप शर्मा के पिता चेना शर्मा ने बताया कि उनके चार पुत्रों में संदीप शर्मा सबसे बड़े हैं। बचपन से ही धर्म-कर्म के प्रति उनकी बेहद रूचि रही है। इसी को देखते हुए गांव में पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद मात्र नौ साल की उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने संदीप को इलाहाबाद भेज दिया था। वहां प्रसिद्ध वेदाचार्य चन्द्रभानु और विष्णुदत्त मिश्र और वेदरत्न बालकिशन जी के सानिध्य में रहकर संदीप शर्मा ने ज्योतिष व शिक्षा शास्त्र का अध्ययन पूरा किया है। इसमें पारंगत हासिल करने के बाद उन्होंने देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में ज्योतिष व शिक्षा शास्त्र का अध्यापन कार्य किया। 

संदीप शर्मा को भारत सरकार से मिली है वेद विभूषण की उपाधि

चेना शर्मा ने बताया कि उन्हें भारत सरकार से वेद विभूषण की उपाधि भी प्राप्त हो चुकी है। पंडित संदीप शर्मा ने बताया कि भूमि पूजन के लिए देशभर से कुल 21 विद्वान पंडितों को चुना गया है। जिनमें एक वह भी शामिल हैं। काशी विद्वत परिषद के विद्वानों द्वारा 7 बार लिए गए ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद उनका चयन हुआ था। मंदिर के लिए 3 अगस्त से भूमि पूजन का कार्यक्रम चल रहा है, जोकि 5 अगस्त को शिलान्यास तक चलेगा। यह पूजन कार्यक्रम इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा पूजन कार्यक्रम है।

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड के लिए भूमि पूजन कर चुके हैं संदीप शर्मा

इससे पहले वह गाज़ियाबाद में बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए भूमि पूजन और मशहूर पत्रकार रजत शर्मा की भतीजी की शादी में भी वेद पाठ कर चुके हैं। फिलहाल वह गाज़ियाबाद में रहते हैं। उनके पिता चेना शर्मा कस्बा रबूपुरा में रहकर सामान्य किसान की तरह खेती बाड़ी करते हैं। अयोध्या में मंदिर भूमि पूजन के लिए उनके बेटे का चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। पूरे रबूपुरा इलाके में लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जैसे-जैसे लोगों को यह जानकारी मिल रही है, आसपास के लोग चेना शर्मा को शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

अन्य खबरें