Tricity Today | Health Minister will work from home for 14 days
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। लेकिन वह अभी एहतियात के तौर पर अपने घर में ही रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बातचीत में बताया कि वह 14 दिन पूरे होने तक अपने घर से ही दफ्तर का कामकाज करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों और विशेषज्ञों से बातचीत के बाद यह साफ हो गया है कि गौतमबुद्ध नगर नगर प्रवास के दौरान मेरे संपर्क में आए लोगों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। वह सामान्य रूप से कामकाज कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने उनका टेस्ट किया और कोरोना वायरस टेस्ट नकारात्मक आया है। लेकिन इससे जुड़े कुछ विशेष प्रोटोकॉल हैं, जिनका अनुपालन करने के लिए मैं 14 दिन पूरे होने तक घर में ही रहूंगा। घर से ही दफ्तर का कामकाज करूंगा।
मंत्री ने कहा, विशेषज्ञों ने साफ कर दिया है कि गौतमबुद्ध नगर प्रवास के दौरान मेरे संपर्क में आए लोगों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। वह सामान्य रूप से अपने कामकाज कर सकते हैं। विधायक, पत्रकार और गौतमबुद्ध नगर के प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं है।
कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों पंकज सिंह, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह नागर, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव और करीब 50 पत्रकारों पर मंडरा रहा कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो गया है।
बड़ी खबर : लखनऊ-अयोध्या हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, अब नए तरीके से होगी सड़क पर चलने की वसूली
उत्तर प्रदेशदिवाली की रात 8 साल की मासूम का मर्डर : तंत्र-मंत्र की विद्या से दी खौफनाक मौत, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेशमहाकुंभ मेला 2025 एप : घाटों और मंदिरों की सटीक लोकेशन अब मोबाइल पर, जानिए कैसे करें उपयोग
उत्तर प्रदेश