Tricity Today | Dellhi - Meerut National Highway
दिल्ली-मेरठ नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह 11:00 बजे से ट्रैफिक जाम है। करीब 5 घंटों से ट्रैफिक रेंग रहा है। ट्रैफिक जाम मोदीनगर शुगर मिल के सामने गन्नों से भरे वाहनों के कारण लगा है। स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस हालात संभालने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पूरा दिन ट्रैफिक जाम में बीत गया है। त्योहारी सीजन होने के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर दोनों ओर कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मेरठ रोड पर मोदीनगर में पिछले 5 घंटे से यातायात जाम लगा हुआ है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे मोदीनगर शुगर मिल के सामने गन्नों से भरे कई वाहन आ गए। तब से लगातार ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। नेशनल हाइवे पर करीब 4 किलोमीटर तक ट्रैफिक रेंग रहा है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबाद