JEE Main 2020 का रिजल्ट आज जारी होगा, अभ्यर्थी ऐसे देख सकेंगे अपना स्कोर कार्ड

शिक्षा | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी महीने संपन्न हुए JEE Main 2020 के रिजल्ट आज जारी करेगी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना स्कोरकार्ड, ऑल इंडिया रैंक और अपने अंकों का प्रतिशत देख सकेंगे। स्कोरकार्ड परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।


JEE Main 2020 की परीक्षाएं इसी महीने 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच में संपन्न कराई गई थीं। इन परीक्षाओं में 8.58 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 6.3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। कोरोना महामारी की वजह से इस बार JEE Main 2020 परीक्षा को लेकर काफी बवाल भी हुआ था।


कई राज्य सरकारों सहित सभी विपक्षी दल परीक्षाओं को अगले कुछ महीनों के लिए स्थगित करना चाहते थे। जबकि सरकार परीक्षाएं कराने के लिए जोर दे रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए कहा था। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए परीक्षाएं पूरी कराई गई थीं।  हालांकि इस बार परीक्षा में सिर्फ 74 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया था।


अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। वहां उन्हें रिजल्ट देखने के लिए एक लिंक दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात दूसरा पेज खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी देने के पश्चात अभ्यर्थी का स्कोरकार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।

अन्य खबरें